वरिष्ठ संघ प्रचारक हितानंद शर्मा भाजपा प्रदेश सह-संगठन मंत्री नियुक्त
0
टिप्पणियाँ

मध्यप्रदेश उपचुनाव से पूर्व संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा नें विद्या भारती प्रांत संगठन मंत्री हितानंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें भाजपा प्रदेश सह-संगठन मंत्री नियुक्त किया है । हितानंद जी विदिशा और शिवपुरी के विभाग प्रचारक रह चुके हैं।
माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश स्तर की कलह और संगठन में जारी मनमर्ज़ी पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया है । ग़ौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बीते सप्ताह मध्यप्रदेश आए थे। संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कुछ मंत्रियों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी। इस बैठक में बीएल संतोष ने संगठन के कामकाज पर तीखी टिप्पणी की थी।
कहा यह भी कहा जा रहा है कि एमपी बीजेपी में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के कामकाज और शैली से भी असंतोष है। मध्यप्रदेश में २७ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिनमें से २५ वह उम्मीदवार लगभग तय है जो कॉंग्रेस छोडकर भाजपा में आये है एवं २ सीटों पर मंथन जारी है । उपचुनाव से पूर्व हितानंद शर्मा को भाजपा प्रदेश सह-संगठन मंत्री नियुक्त करने के पीछे कहा यह भी जा रहा है कि प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद फूटने वाले विरोध के स्वर को कंट्रोल करने के लिए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है ।
Tags :
मध्यप्रदेश
एक टिप्पणी भेजें