करीब 15 लाख रुपये की गाडी में भर जाता है अपने आप पानी, ग्राहक परेशान, नहीं की जा रही कंपनी द्वारा सुनवाई

 

शिवपुरी से एक अनोखा मामला सामने आया है | यह मामला साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors से जुड़ा हुआ है | सोशल मीडिया के माध्यम से शहर के युवा अर्पित शर्मा नें एक विडियो अपलोड कर अपने मित्र की व्यथा कथा को प्रदर्शित किया है | इस विडियो में अर्पित के मित्र गौरव बंसल यह बताते नजर आ रहे है कि उनके द्वारा 30 जनवरी 2020 को 1549340 /- लाख मूल्य का किया सेल्टोस कंपनी का चार पहिया वाहन क्रय किया गया था जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एम पी 07 सी एच 4491 है |

गौरव बंसल के द्वारा गाडी खरीदने के बाद से ही तमाम खराबियां सामने आने लगी | जिसमें गाडी के एसी से गाडी के अंदर फर्स पर पानी भर जाता था और पानी निकालने या सूखने में लगभग 7 दिन का समय लगता था | उक्त गाडी कहीं भी, कभी भी चलते चलते बंद हो जाती है जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है | कभी भी एसी खराब हो जाता है, गाडी का म्यूजिक सिस्टम और डिस्प्ले भी खराब है तथा गाडी के टायर भी खराब है जो कभी भी पंक्चर हो जाते है |

गौरव बंसल नें अपने वकील के माध्यम से कंपनी को एक वैधानिक सूचना पत्र लिखकर इन सभी बातों से अवगत कराया है | इस पत्र में उल्लेखित है कि यह सभी शिकायतें गौरव बंसल के द्वारा कंपनी में कई बार फोन, ईमेल एवं टोल फ्री नंबर के माध्यम से दर्ज करायी गयी है परन्तु उक्त शिकायतों पर कंपनी द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है | वर्तमान में गाड़ी में सभी समस्याएं जस की तस बनीं हुई है जो कि गाडी में बनावट की खराबी के कारण प्रतीत हो रहीं है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें