लेबल

हैवानियत - मजदूरी मांगी तो गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भर कर मार डाला

 

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें क्रेशर पर काम करने वाले मजदूर के द्वारा मेहनताना मांगने पर उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ गया। क्रेशर संचालक सहित उसके साथियों नें मजदूर के गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भर दी जिसके बाद डेढ़ माह तक ग्वालियर, जयपुर तक इलाज कराने के बाद मजदूर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीगढ़ धौरिया निवासी परमानंद धाकड़ उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिराम धाकड़ गांव के पास ही तोमर बिल्डर्स के गिट्टी क्रेशर पर काम करता था । उसके भाई धनीराम का आरोप है कि परमानंद द्वारा मेहनताना मांगने पर क्रेशर इंचार्ज राजेश राय से विवाद हो गया । राजेश ने देवेंद्र, रवि, पिंटू, पप्पू खान व राजेश के साथ मिलकर परमानंद के गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भर दी । इससे परमानंद की हालत बिगड़ गई । इसके बाद उसका इलाज ग्वालियर से लेकर जयपुर तक चला लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः शुक्रवार की सुबह परमानंद की मौत हो गई है । पुलिस ने मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया।

परमानंद के गुप्तांग में कंप्रेशर से हवा भरने के बाद शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दी गयी थी । परिजनों ने हालत बिगड़ने की वजह पूछी तो उन्हें बताया गया था कि परमानंद के पेट में गैस बनने की वजह से हालत बिगड़ी है। जिससे परिजन भी मामले से अनभिज्ञ बने रहे। परमानंद के होश में आने का इंतजार किया। दो दिन बाद होश आने पर परमानंद ने सच्चाई बताई। इसके बाद परिजनों ने गोवर्धन थाने में शिकायती आवेदन थाने में दिया था। मरीज का ऑपरेशन ग्वालियर में कराया गया था। ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद उसकी फिर से हालत बिगड़ने पर शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया था। शरीर में इन्फेक्शन फैलने की वजह से मरीज की मौत हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें