टीका लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों ने कहा पूरी तरह सुरक्षित

 

पिछले वर्ष आई कोराना महामारी के कारण पूरा देश प्रभावित हुआ। अब इस महामारी के विरुद्ध जंग लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की गई है। वैक्सीनेशन के लिए महा अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को पूरे देश में की गई। प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन अभियान के शुभारंभ के साथ शिवपुरी जिले में जिला चिकित्सालय में पहला टीका सफाईकर्मी धर्मेंद्र खरे को लगाया गया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा और मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अन्य चिकित्सकों ने भी टीका लगवाया।

टीका लगवाने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में आधा घंटा बैठने के बाद सभी ने अपने अनुभव भी साझा किए। सफाई कर्मी धर्मेंद्र ने कहा कि टीका लगने के बाद मुझे कोई समस्या नहीं है। में पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा में पहला टीका श्रीमती गीता बाल्मीकि को लगा। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बहुत खुशी हो रही है कि इस कोरोना टीकाकरण के दौरान मुझे यहाँ पहला टीका लगाया गया है। यह क्षण जीवन भर के लिए यादगार रहेगा। उनके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों जिन्हें टीका लगाया गया, उन्होंने भी यही प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हमें वैक्सीन मिल गई है। हमारे लिए यह खुशी मनाने का समय है। वैक्सीनेशन के बाद हम सामान्य महसूस कर रहे हैं। यह पूरी तरह स्वस्थ है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें