कोरोना संकट में भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभरा - केशव दुबोलिया

स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के माध्यम से आर्थिक संपन्न बनेगा भारत दुबौलिया गोहद स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के माध्यम से जन जन तक स्वदेशी की अलख जगाने के उद्देश्य गोहद तहसील की बैठक हनुमान मंदिर गोहददरवाजा गोहद पर संपन्न हुई बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री केशवजी दुबौलिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर संघर्ष का दौर है सभी देश भारत को बाजार मानकर भारत की और दौड़ लगा रहे हैं वर्तमान में भारत स्वदेशी स्वावलंबन के माध्यम से आर्थिक संपन्नता की ओर बढ़ रहा है कोरोना संकट जैसी विषम परिस्थिति में भी भारत विश्व की महाशक्ति बनकर उभरा है हमारे नेतृत्व ने विश्व के विभिन्न देशों को कोरोना वैक्सीन लागत मूल्य पर देने का निर्णय किया है जो हमारी आर्थिक संपन्नता उदारता और वसुधैव कुटुंबकम की भावना को प्रकट करता है आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी युवा आगे बढ़कर रोजगार प्रदाता बने तभी हम विश्व में आर्थिक शक्ति बनकर रहेंगे कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक आचार्य बृज मोहन शर्मा द्वारा कहा गया कि हमें हर-हर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का नारा लगाते हुए प्रत्येक घर तक स्वदेशी की आवाज को पहुंचा कर प्रत्येक घर तक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की प्रेरणा देना है इस अवसर पर अर्थ सर्जन के प्रेरक धर्म योद्धा सुरेश जी का कोरिया श्री कुशवाह श्री वीरेंद्र जी यादव केदार जी गुर्जर गया प्रसाद जी थापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया बैठक में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र जी शर्मा मंदिर प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष राकेश जी गौर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भीकम जी कौशल प्रमोद जी कामत हरगोविंद जी यादव भागीरथ बिजावर तहसील संयोजक स्वदेशी जागरण मंच मयंक काकर सह संयोजक कपिल काकोरिया जिला अभियान प्रभारी हरिओम भटेले वार्ड दो के पार्षद भोलाराम जी बाथम गौतम जोशी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव भोलाराम पुरबिया एवं नगर के गणमान्य जन समाजसेवी उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें