शिवपुरी में आज 883 प्राप्त रिपोर्ट्स में से निकले 81 कोरोना पॉजिटिव

 

शिवपुरी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है | आज प्राप्त 883 रिपोर्ट्स में से 81 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है | शिवपुरी जिले में आज दिनांक 7 अप्रैल को प्राप्त 883 रिपोर्ट्स जिनमें से 727 मेडिकल कॉलेज, 156 RAT से प्राप्त हुई है उनमें से कुल 81 कोरोना संक्रमित पाए गए है | इन 81 कोरोना पॉजिटिव में से 5 कोरोना पॉजिटिव आईटीबीपी करैरा से है | आज प्राप्त 883 रिपोर्ट्स में से 764 रिपोर्ट निगेटिव, 36 रिपोर्ट रिजेक्ट और 2 रिपोर्ट प्रतीक्षारत है | शिवपुरी में आज दिनांक तक 16 लोग हॉस्पिटल के आइसोलेशन में है, 15 आईसीयू में भर्ती (3+2 शिवपुरी, 10 अन्य), होम आइसोलेशन में 233 लोग, पॉजिटिव शिफ्ट प्रक्रिया प्रचलन में 81 लोग है | आज दिनांक तक शिवपुरी जिले की स्वास्थ्य दर 91.80 % है | शिवपुरी जिले की आज दिनांक प्राप्त रिपोर्ट्स की पॉजिटिविटी दर 8.60 % + 4.73% है अर्थात 6.66% है | शिवपुरी जिले की आज दिनांक तक की मृत्यु दर 0.67% है |

शिवपुरी जिले में आज (7 अप्रैल को) 10 मरीज भी स्वस्थ हुए | आज दिनांक 7 अप्रैल को रैपिड एंटीजन किट से 156 सेम्पलों की जाँच की गयी जिसमें 4 पॉजिटिव है जो कि स्वास्थ्य समुदाय केंद्र खनियाधाना, स्वास्थ्य समुदाय केंद्र कोलारस, प्रा. स्वास्थ्य केंद्र मगरौनी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर कॉलोनी शिवपुरी से आये है (सभी स्थानों से 1-1) |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें