प्रदीप रघुवंशी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरक्षक सहित तीन पर मामला दर्ज
विगत दिवस शिवपुरी के पुलिस लाइन में निवासरत पुलिसकर्मी के पुत्र प्रदीप रघुवंशी ने अवैध सूदखोरों के द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर आत्महत्या कर ली थी | प्रदीप रघुवंशी ने आत्महत्या कर्जे से त्रस्त होकर की थी तथा सुसाईड नोट के माध्यम से शहर में पदस्थ कुछ पुलिसकमियों द्धारा ही युवक को प्रताडित करने की बात सामने आई थी जिसके बाद जांच उपरांत पुलिस विभाग के आरक्षक प्रेम शर्मा सहित प्रदीप रावत एवं संजय शर्मा नामक व्यक्तियों पर धारा 306, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है |
मृतक की पत्नी, भाई, पिता सहित अन्य लोगों के कथन तथा सुसाइड नोट के अवलोकन आदि से जांच में पाया गया कि मृतक प्रदीप रघुवंशी को, पुलिस लाइन निवासी आरक्षक प्रेम शर्मा, शिवपुरी निवासी प्रदीप रावत और खजूरी निवासी संजय शर्मा के द्वारा 10 रुपये सैकड़ा के हिसाब से कर्ज के पैसे के लेनदेन को लेकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था | उपरोक्त तीनों के द्वारा दी गयी मानसिक प्रताड़ना के कारण मृतक प्रदीप रघुवंशी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी |
एक टिप्पणी भेजें