शिवपुरी जिले में कोरोना वेक्सीन खत्म,लोग हो रहे परेशान

 

शिवपुरी जिले में कोरोना वेक्सीन खत्म हो गयी है जिसके कारण लोग परेशान होकर यहाँ से वहां भटकने को मजबूर हो रहे है | लोगों को यंहा से वँहा भेजा जा रहा है परन्तु वैक्सीन कंही भी नही है | लोगों को कभी जिला चिकित्सालय से कमलागंज, तो कभी कमलागंज से मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है परन्तु वेक्सीन कंही भी नहीं है जिससे लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है | जिला टीकाकरण अधिकारी ने भी इसे स्वीकारते हुए कहा है कि वेक्सीन खत्म हो गयी है ,उनका यह भी कहना है कि ऊपर से निर्देश है कि जब तक स्टॉक खत्म नही होता तब तक वेक्सीन नही मिलेगी। इस बावत बात करने जब शिवपुरी को फोन लगाया तो सीएमएचओ फोन नहीं उठा रहे है,शायद विजी होंगे। ऐसा जिले के वरिष्ठ एवं जागरूक पत्रकार अशोक अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक किया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें