भारत को मूल चेतना की ओर उन्मुख करना स्वदेशी संकल्पना का मूल उद्देश्य - केशव दुबोलिया



स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी की बैठक आयोजित


स्वदेशी जागरण मंच जिला शिवपुरी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र से प्राप्त भूमि संपोषण कार्यक्रम एवं दिल्ली में बनने वाले स्वदेशी शोध संस्थान हेतु अर्थ संग्रह जैसे बिंदुओ पर भूमिका प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख श्री सुरेश दुबे जी के द्वारा एवं इन बिंदुओं पर विस्तार से मध्य भारत प्रान्त के प्रांतीय संगठक श्री केशव जी दुबोलिया नें जानकारी प्रदान की एवं स्वदेशी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संगठक केशव दुबोलिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत को मूल चेतना की ओर उन्मुख करना स्वदेशी संकल्पना का मूल उद्देश्य है। भारत का सांस्कृतिक जागरण करना स्वदेशी जागरण मंच की प्रासंगिकता है। भूमिका सुपोषण और जैविक खेती को बढ़ावा देना स्वदेशी जागरण मंच का ग्राम संदेश है। कहा कि जब सत्ता और संस्कृति तथा समाज एक चीज में होता है तो वह इतिहास का स्वर्ण काल होता है। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि भूमि के सुपोषण और संरक्षण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। जब हमारी मृदा, हमारी धरती मां स्वस्थ रहेगी तो उससे समाज का भरण पोषण और संरक्षण होगा। इसलिए आज भूमि के पोषण और संरक्षण किए जाने की आवश्यकता है।

बैठक में दिल्ली में बनने वाले स्वदेशी शोध संस्थान हेतु अर्थ संग्रह के लिए भी केशव दुबोलिया जी ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किये | बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख श्री सुरेश जी दुबे व संचालन जिला सह संयोजक श्री महेश भार्गव जी ने किया। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री दिवाकर शर्मा, विभाग संयोजक श्री राकेश शर्मा, विभाग विचार प्रमुख श्री हर्ष चतुर्वेदी, जिला संयोजक श्री जगदीश परासर, भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यालय मंत्री श्री आरडी शर्मा, जिला कोष प्रमुख श्री चिंतामणि दुबे, जिला कार्यालय प्रमुख श्री हरिराम मिश्रा, ज्वाइन स्वदेशी जिला सह संपर्क प्रमुख श्री कृष्णकांत भार्गव, जिला सह प्रचार प्रमुख श्री पंकज शर्मा, श्री जसवंत श्रीवास्तव, श्री कपिल दुबे, श्री दांगी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें