संघ कार्यालय पर हुआ भूमि सुपोषण अभियान के लिए कृषकों की बैठक का आयोजन

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का वर्ष प्रतिपदा (13 अप्रैल) से भूमि सुपोषण अभियान आरंभ होगा और इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत में संघ की शाखाओं को सक्रिय किया जा रहा है । वर्ष प्रतिपदा को धरती माता की उत्पत्ति का दिन माना जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसी दिन भूमि सुपोषण अभियान की शुरुआत कर रहा है। इसी क्रम में शिवपुरी में राघवेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय पर भी भूमि सुपोषण अभियान जैविक खेती पर जागरूकता के लिए कृषकों की बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग प्रचारक पंकज शर्मा का मार्गदर्शन कृषकों को प्राप्त हुआ | साथ ही कृषकों को बताया गया कि किस तरह हम भूमि के क्षरण को रोक सकते है,पानी का अपव्यय,प्लास्टिक मुक्त ग्राम एवं जैविक खेती की और समाज आगे बढे इस हेतु यह कार्यक्रम सम्पूर्ण देश मे एक साथ आयोजित किया जाएगा | बैठक में भूमि सुपोषण अभियान के अंतर्गत, 13 अप्रैल गुड़ी पड़वा के दिन, अपने अपने गांव एवं अपने पड़ोस के गांव में ,अपने खेत की मिट्टी का पूजन कर उसे अपने खेत में ही डालने का आग्रह किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें