लेबल

राठौर मोहल्ला भानू दुबे के घर के पीछे से 15 साल की नाबालिग बालिका गुम

 

फिजिकल थाना अंतर्गत आने वाले राठौर मोहल्ला, भानू दुबे के घर के पीछे, कमलागंज से एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका परिजनों को बिना बताये कहीं चली गयी है | गुम बालिका के परिजनों ने मामले की सूचना फिजिकल थाने को देते हुए बताया कि राठौर मोहल्ला, भानू दुबे के घर के पीछे, कमलागंज शिवपुरी निवासी नाबालिग बालिका उम्र 15 साल, 06 अप्रैल को साढ़े 11 बजे बजे कोचिगं की कह कर घर से चली गई, इसके बाद वह घर नहीं पहुंची | फिजिकल थाना पुलिस के द्वारा मामले को गुम इसांन क्रं.10/21 पर से अपराध पंजीबद्ध किया गया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें