अफवाहों के चलते बाजारों में उमड़ी लोगो की भीड़

 

शिवपुरी - एक और जहाँ जनसामान्य से प्रशासन के द्वारा कोरोना गाइड का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है परन्तु झूठे लॉक डाउन की अफवाहों से बाजारों में लोगो की भीड़ देखने को मिल रही हैं। सर्वाधिक भीड़ शहर के ह्रदय स्थल माधव चौक चौराहे एवं कोर्ट रोड पर देखने को मिल रही है |

सर्वविदित है कि इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी देश के कई राज्य एवं जिले के साथ अब मध्यप्रदेश में अपने पैर पसार चुकी हैं, इसी के चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजो का भी शिवपुरी जिले में भी इन दिनो काफी तादात में देखने को मिल रहे हैं | हाल ही में कल आयी कोरोना की रिपोर्ट में 92 पॉजिटिव मरीज शिवपुरी जिले में सामने आये हैं जिसके मूल में शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी है |

कल ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश के कई जिले में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही, जिसके बाद से ही बाज़ारों में फैली झूठी अफवाहे चारों ओर फैली हुई है | इसी के कारण शिवपुरी में भी बाजार के कुछ हालात ऐसे देखने को मिल रहे हैं, जहां लॉक डाउन की अफवाह को देखते हुए बाजारों में काफी मात्रा में लोगो की भीड़ देखी जा रही है | यदि सही मायने में कहा जाए तो इन अफवाहों से कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है | इन दिनों सावधानी की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है | जैसा कि ज्ञात हुआ है कि अभी तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है और यह हम सभी को पता है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में 19 तारीख तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी आदेश शिवपुरी जिले के लिए घोषित नहीं हुआ हैं |

राहुल जैन रुद्र


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें