एसडीएम ने बगैर मास्क लगाए दुकानदारों पर की चालान की कार्यवाही
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी, 06 अप्रैल 2021/ एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता ने बैराड़ नगर में भ्रमण किया और कोविड-19 के दिशा निर्देश का उल्लंघन करते पाए जाने पर तीन दुकानों को सील किया एवं बगैर मास्क लगाए दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। चालानी कार्यवाही में 34 सौ रुपए बसूले गए एवं मास्क वितरित किए गए। दुकानदारों को दुकान पर जाकर सैनिटाइजर व मास्क लगाने के लिए समझाइश दी गई। साथ ही दुकानों के बाहर रस्सी बांधने के निर्देश भी दिए जिससे एक साथ भीड़ में सामग्री न खरीदें।
इस अवसर पर एसडीएम गुप्ता के साथ टीआई सतीश चौहान, तहसीलदार विजय शर्मा, सीएमओ बैराड़, पुलिस स्टाफ, नगर परिषद के कर्मचारी साथ थे। साथ ही कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का गाड़ियों के साथ अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें