भोपाल :- काजी कैंप में दुकानदारों ने की पुलिसकर्मियों से मारपीट

 

भोपाल में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर दुकानदारों ने हमला कर दिया था। जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। घटना हनुमानगंज थाना की बताई जा रही है। फिलहाल दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भोपाल एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे काजी कैंप में कुछ दुकानें खुली थी। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तब भी दुकानें खुलीं थी । इस दौरान पुलिस ने जब दुकानदारों से दुकान बंद करने को कहा तो एक दुकानदार पुलिस कर्मियों से लड़ने गया। इसी दौरान एक अन्य दुकानदार ने पुलिसकर्मियों के ऊपर गरम चाय फेंक दी। इसके बाद वहां मौजूद अन्य दुकानदार पुलिसकर्मियों पर पत्थर मारने लग गए जिसकी वजह से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए राजधानी भोपाल सहित 13 जिलों में संडे लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में 51 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें