लेबल

राघवेंद्र नगर कॉलोनी में थी नाली की बड़ी समस्या, लोगों ने मिलकर ही कर दिया जीर्णोद्धार

 

शिवपुरी शहर की राघवेंद्र नगर कॉलोनी में मेन रोड पर एक नाली की बड़ी समस्या थी जिसके कारण वहां से निकलने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था | रोज रोज परेशानी का सामना करने वाले लोगों ने मिलकर ही नाली का जीर्णोद्धार कर जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन किया | नाली का जीर्णोद्धार करने वालों में कुलदीप शर्मा (पप्पी), रजनीश जैन( सोनू ), पंकज आहूजा एडवोकेट आदि शामिल रहे | कुलदीप शर्मा (पप्पी), रजनीश जैन( सोनू ), पंकज आहूजा एडवोकेट ने कारीगरों के साथ मिलकर अव्यवस्थित नाली की खुदाई एवं सफाई करके उसको पहले समतल बनाया, जिसके बाद उसकी स्थिति पहले की अपेक्षा बहुत ही सुंदर और अच्छी है तथा अब यहाँ से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें