टीकाकरण महोत्सव का शुभारंभ, आठ स्थानों पर लोगों को लगे टीके

 

शिवपुरी, 11 अप्रैल 2021/ शासन के निर्देशानुसार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले टीकाकरण महोत्सव का शुभारंभ शिवपुरी शहर में किया गया। जिसके तहत आठ स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से आमजन के बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस प्रयास के तहत शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में रोगियों के लिए पलंग की संख्या का आरक्षण करना हो या उनके लिए वैक्सीन और ऑक्सीजन का प्रबंध करना हो। सरकार और स्थानीय प्रशासन प्रयास कर रहा है।

इसी क्रम में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन को भी महोत्सव रूप में लगाने का निर्णय लेकर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाये जाने का निर्णय लिया जिसके तहत शिवपुरी शहर में जेल परिसर, बड़ौदी, गांधी पेट्रोल पंप, सिपाहीआना मोहल्ला, बस स्टैंड चर्च के पास, कलेक्ट्रेट परिसर, एएनएम टीसी, कल्याणी धर्मशाला आदि स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया गया। यह अभियान आने वाले तीन दिवस भी सुचारू रूप से जारी रहेगा।

टीकाकरण महोत्सव का शुभारंभ आज कल्याणी धर्मशाला शिवपुरी में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा एवं डीआईओ डॉ.संजय ऋषीश्वर, डीपीएम डॉ. शीतल व्यास, यूनिसेफ कंसलटेंट श्री राघवेंद्र भदोरिया, वास कंसलटेंट श्री सतीश सोलंकी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें