11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव

 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा के निर्देशन में जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिले में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का अधिकाधिक सहयोग लेकर पात्र हितग्राहियों को निकटतम टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के छूटे हुए नागरिक, एचसीडब्ल्यू, फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाएगा। डॉ ए एल शर्मा ने सभी पात्र हितग्राहियों को जो 45 वर्ष से ऊपर के हैं उनसे अपील की है कि वह अपने निकटतम कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर वेक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि कोविड-19 के संक्रमण से अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित रखा जा सके। कोविड-19 का टीका पूर्णत सुरक्षित है। इसमें किसी प्रकार के डर एवं संदेह की आवश्यकता नहीं है। यह भी जरूरी है कि सभी मास्क लगाएं, सेनीटाइजर का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें। अभी बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए सावधानी बहुत जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें