विशाल जैन सोनू ने आधी रात को 15वी बार रक्तदान कर बचाये आदिवासी महिला के प्राण

 

नियमित रक्तदान कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने वाले शिवपुरी के रक्तदाता विशाल जैन सोनू ने आधी रात को 15वी बार रक्तदान कर एक आदिवासी महिला के प्राणों की रक्षा की | विशाल जैन सोनू को रात के 12 बजे ज्ञात हुआ कि एक इमरजेंसी ब्लीडिंग केस में पिछोर की महिला रेखा आदिबासी जिसका हिमोग्लोबिन 3% रह गया था और उसको ब्लड की बहुत जरूरत थी तथा ब्लड बैंक में ब्लड नही था, साथ ही महिला की हालत भी सीरियस थी, जब ऐसी सूचना विशाल जैन को जय माई मानव सेवा समिति के अमित गोयल के माध्यम से प्राप्त हुई, तो रात में 12 बजे विशाल जैन सोनू ने अपना 15 वी बार b+ ब्लड डोनेट किया और महिला की जान बचाई | इस पुनीत कार्य हेतु विशाल जैन का जय माई मानव सेवा समिति ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए जनता से अपील की है कि "रक्तदान महादान जो देता है किसी को एक नया जीवन दान" अतः सभी रक्तदान अवश्य करें |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें