15 महीने से गुमशुदा नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब,ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कार्यवाही।

 


                        पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले में गुमशुदा बालक बालिकाओ की दस्तायाव करने सम्बधी ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसमें दिनांक 04.02.2021 को फरियादी कल्याण सैन पुत्र नक्टू सैन उम्र 48 साल निवासी वार्ड 3 बैराड ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि आज सुबह करीब 5.00 बजै उठा तो देखा कें मेरी लड़की  अपनें विस्तर पर नही थी, मैने अपनी लडकी  की तलाश आस - पास घर एव गांव एव रिस्तेदारी में तलाश किया तो मेरी लडकी का कोई पता नही चला । उक्त रिपोर्ट पर से धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया था । कायमी दिनांक 04.02.2021 से लगातार अपह्रता की तलास हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे थे आज दिनांक 26.08.2022 को ऑपरेशन मुस्कान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रवीण सिंह भूरिया के निर्देशन मे एसडीओपी पोहरी एस.एस. मुमताज के मार्गदर्शन में थाना बैराड द्वारा 15 महीने से गुमशुदा बालिका पुत्री कल्याण सेन निवासी बैराड़ को दस्तायाव किया गया ।

                                            उक्त कार्यवाही में उनि अरविंदसिंह चौहान थाना बैराड उनि ज्योत्सना वर्मा , प्र.आर.561 महावीर गोस्वामी आर.66 सुमित सेंगर आर.960 अरूण जादौन म.आर.1068 वैशाली श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें