एशिया कप:भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा।




 दुबई:एशिया कप के रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान लगभग एक वर्ष बाद भिड़े थे, इससे पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इतिहास बदलते हुए भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में हराया था,लेकिन एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर उसका बदला ले लिया।टॉस भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।उनका निर्णय काफी हद तक सफल रहा जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए,लेकिन उसके बाद रिजवान अहमद ने अच्छी पारी खेली और पाकिस्तान को 147 तक पहुचाया।भारत की शुरुआत अच्छी नही रही के एल राहुल पहली ही गेंद पर आउट हो गए और कप्तान रोहित शर्मा भी नही चले।पर अपना 100 वा पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे विराट कोहली ने अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त की और 35 रन बनाए।सूर्यकुमार यादव भी खास नही कर पाए।उसके बाद आये रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी कर जीत की आधारशिला रखी,और इन दोनों की पारी से भारत 2 गेंद पहले 5 विकेट से जीत गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें