*भोपाल।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भारी बारिश के चलते बीना और नरेन नदियों व इनके सहायक नालों के उफान के चलते खतरे क...
*भोपाल।* नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भारी बारिश के चलते बीना और नरेन नदियों व इनके सहायक नालों के उफान के चलते खतरे की आशंका में आए खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों की सघन मानीटरिंग के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि ग्राम हरदुआ समेत जिन भी ग्रामों के निकट नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है उन की सतत निगरानी कर प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा जाए और आवश्यकतानुसार बचाव व राहत के कार्य सुनिश्चित किए जाएं। क्षेत्र में विगत 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। यदि अगले 24 घंटों में भी वर्षा इसी वेग से जारी रहती है तो कुछ ग्रामों में बचाव व राहत कार्य चलाने की आवश्यकता पड़ सकती है जिसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्रवासियों से कहा कि वे धैर्य वह सावधानी बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी तरह की हानि से बचा जा सके
COMMENTS