अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में चंचल जी का चित्र,शिवपुरी के लिए गौरव।

 



ग्वालियर:27 से 30 अगस्त तक ग्वालियर में चलने वाले अंतराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में शिवपुरी के साहित्य मनीषी स्वर्गीय रामकुमार चतुर्वेदी चंचल जी के चित्र ने गौरव प्रदान किया है।इस साहित्य महोत्सव में विश्व भर के साहित्यकारों ने शिरकत की है।मंच पर अटल जी,सरल जी के चित्र के साथ लगे हुए चंचल जी के चित्र ने पूरी शिवपुरी को गौरवांवित किया है।हालांकि वह इसके वास्तविक हकदार भी है,शिवपुरी ने भले ही उनकी कद्र न कि हो पर पूरा देश लाल किले की प्राचीर दे दहाड़ते हुए अपने इस लाल को याद करता है।देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी जी के बाल सखा, अपने आप मे विशिष्ठ व्यक्ति रहे है।शिवपुरी का साहित्य जगत उनके बिना अधूरा है।चंचल जी विरही जी और राजीव जी की त्रिमूर्ति शिवपुरी का गौरव सदा बनी रहेगी।आज ग्वालियर में शिवपुरी को अपनी कर्मभूमि बना अंतिम सांस यही लेने वाले चंचल जी के चित्र को मंच पर ख्यातिनाम साहित्यकारों के बीच पाकर गौरवांवित हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें