आनंद ग्राम रातौर में होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 31 अगस्त को।

 

शिवपुरी, 26 अगस्त 2022/ राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी की पहल पर सक्रिय आनंद क्लब अग्रवाल मित्र मंडल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर 31 अगस्त को प्रातः 8 से 10 बजे तक आनंद ग्राम में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिले के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, मास्टर ट्रेनर, आनंदम सहयोगी एवं आनंद ग्राम रातौर के सक्रिय आनंदको से अनुरोध किया गया है, कि वे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।

इसके साथ ही आनंद सभा का आयोजन भी किया जाएगा। आनंद सभा में मुख्य रुप से दृष्टिकोण का महत्व, क्षमा करने और क्षमा मांगने की शक्ति, ध्यान की शक्ति, जो भी दे सकूं आदि विषयों पर किया जा रहा है। राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जिनमें मुख्य रुप से अल्पविराम कार्यक्रम, नेकी की दीवार अब आनंदम केंद्र के नाम से जानी जाती है। यहां पर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सामग्री उपलब्ध कराई जाती है और जिनके पास जरूरत से ज्यादा है वह यहां पर अपना सामग्री रख सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें