सहृदय और मिलनसार सी सी एफ निनामा ने सेवानिवृत्त अवसर परआभार जताया शिवपुरी की जनता का।


 


शिवपुरी:अपनी मिलन सारिता और ईमानदारी के बल पर सभी शिवपुरी वासियों के हृदय में विशेष स्थान बनाने वाले शिवपुरी के मुख्य वन संरक्षक (सी सी एफ) माधव राष्ट्रीय उद्यान सी एस निनामा अपने सेवानिवृत्त अवसर पर काफी भावुक नजर आये, उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने पहुचे वन मंडल अधिकारी कर्मचारी सभी से मिलते हुए उन्होंने शिवपुरी को दिल मे बसा कर ले जाने की बात कही।उन्होंने कहा शिवपुरी में मुझे बहुत प्यार मिला,वैसे तो मेरी कार्यपद्धति रही कि में तत्काल आदेश मिलने पर अपना सामान समेट कर अन्यत्र जाने में बिलंब नही करता था,पर शिवपुरी से में काफी कुछ अतिरिक्त भी ले जा रहा हु,अब चूंकि में यहां से सेवानिवृत्त भी हो रहा हु,तो अब नई पारी की शुरुआत भी होगी।शिवपुरी का अनुभव और यहाँ के लोगो का प्यार मुझे जीवन भर याद रहेगा।आप लोग मुझे हमेशा याद आओगे।यहां बताना जरूरी है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों को लाने की अनुमति केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी ने निनामा के कार्यकाल में ही दी है,हालांकि अभी उसमें समय लगेगा,पंरन्तु इस उपलब्धि को उनके खाते में ही माना जा सकता है।इसी तरह माधव राष्ट्रीय उद्यान में नवाचारों के लिए श्री निनामा सदैव याद रखे जाएंगे।महिला को शसक्त बनाने में उनको रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने में उनका अहम योगदान रहा है।अपनी सरलता और ईमानदारी से एक अमिट छाप छोड़कर एक नई पारी की शुरुआत करने अब सी एस निनामा निकल चुके है,क्रांतिदूत परिवार की और से उन्हें हार्दिक शुभकामना।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें