रेलवे में सुधार के लिए भाजपा नेता ने सुझाव दिए और जनता से मांगे भी।

 




शिवपुरी:रेल बोर्ड समिति के सदस्य भाजपा के पूर्व मीडिया पैनलिस्ट भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा  ने रेलवे समिति की बैठक में सम्मिलित होने से पहले अपने विचार साझा किए और जनता से सुझाव भी मांगे,जिससे रेलवे में सुधार हो सके।

भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा का शोसल साइड पर डाला गया पत्र।


सितम्बर माह के पहले सप्ताह में संभवतः जबलपुर में रेलवे की पश्चिम मध्य रेल की जोनल स्तरीय प्रथम बैठक में उपस्थित रहूंगा .

इस मीटिंग में जी.एम. महोदय, भोपाल, कोटा, जबलपुर के तीनों डी.एम. सहित सभी माननीय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में रेल सेवाओं के विस्तार एवं उपभोक्ता हितों पर चर्चा होगी.

कुछ डिमांड मेरे दिमाग में भी हैं-

1. गुना-ग्वालियर के मध्य मेमू ट्रेन चलाई जावे .

2. कोटा से कामाख्या तक रेल प्रारंभ की जाए .

3. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान की एक- दो ट्रेन को गुना से शिवपुरी की तरफ डायवर्ट की जाए.

4. मालवा और साबरमती एक्सप्रेस को भी गुना शिवपुरी ट्रैक से निकाला जाए.

5. आगरा ग्वालियर पैसेंजर को शिवपुरी से मथुरा  तक कन्वर्ट कर चलाई जाए .


आपसे निवेदन है -

कृपया अपने चुनिन्दा और अमूल्य सुझावों से मुझे अवगत कराकर , मार्गदर्शन कर अनुगृहित करें ताकि उन सुझावों को विधिवत ऐजेन्डा में शामिल करा कर अन्चल के हितार्थ कुछ करा सकें .

कुछ विषयों पर निर्णय जीएम लेबिल पर होगा और बड़ी मांग रेलवे बोर्ड के समक्ष ,नियमानुसार निर्णय हेतु प्रेषित कर दी जावेगी.

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें