डिजीटल इंडिया का सही लाभ लेना सीखा रही पार्षद दीप्ति भानु दुबे,बुलेट ट्रेन से भी तेज हो रही कार्यो को करने की गति पार्षद की।




 



शिवपुरी:डिजीटल इंडिया के नारे से वाकई उन्नति और प्रगति के द्वारा खुले है,और जनप्रतिनिधि किस तरह से इसका उपयोग कर समस्याओं का समाधान कर सकते है,कैसे जनता की समस्याओं का समाधान कर सकते है ये शिवपुरी नगर में सिखाया है वार्ड क्रमांक तीन की पार्षद श्रीमती दीप्ती भानु दुबे ने।डिजीटल इंडिया का उपयोग चुनाव से पहले ही शुरू कर वार्ड की समस्याओं का चुटकी बजा समाधान कर एक आदर्श बाकी पार्षदों के लिए श्रीमती दीप्ती भानु दुबे बन चुकी हैं।

अब तो केवल वार्ड में ही नही बल्कि पूरे नगर में चर्चा ये बन चुकी है कि बुलेट ट्रेन से भी तेज कार्य पार्षद दीप्ती भानु दुबे कर रही है।300 परिवारों का व्हाट्सएप समूह बना कर उसमें नपा के सम्बंधित कर्मचारी अधिकारीयो को जोड़ कर तत्काल समस्या समाधान करने का कार्य लगातार चल रहा है।केवल कर्मचारी,अधिकारी और जनता को जोड़ देने भर से तो कोई काम नही हो जाता,बस यहां दीर्घ अनुभव दीप्ती भानु दुबे का काम आ रहा है,उनका उच्च शिक्षित होना काम आ रहा है।जैसे ही वार्ड के किसी व्यक्ति ने कोई समस्या समूह में डाली तत्काल पार्षद और उनकी युवा टीम सक्रिय हो जाती है,और जब तक कार्य पूर्ण होकर उसके फोटो समूह में नही डल जाते तब तक सक्रियता बरकरार ही रहती है।नालियों की सफाई हो,बिजली की समस्या हो,पानी की निकासी हो या पेयजल की उपलब्धता ये सब काम नायक फ़िल्म के नायक की तरह पार्षद महोदया कर रही है।ये सब डिजिटल इंडिया का ही सबसे बड़ा लाभ है।इससे पूर्व भानु दुबे जब 38 नम्बर वार्ड से पार्षद थे तब भी उनने ये प्रयोग शुरू किया था,जिसका नतीजा ये था कि फक्कड़ कॉलोनी जैसी मलिन कॉलोनी में पानी बिजली जैसी मूलभूत जरूरत पूर्ण हुई थी।जब कि वहां तो गिने चुने युवा ही आधुनिक सुविधा का उपयोग यानी एंड्रॉइड फोन का उपयोग करते थे,लेकिन वह जहाँ बता देते थे वहां काम तत्काल हो जाता था।अर्थात पिछले आठ वर्ष से डिजीटल इंडिया का वास्तविक उपयोग कर वार्ड को खुशहाल वार्ड बनाने में ये दंपत्ति लगे हुए है।डिजीटल इंडिया का इस तरह उपयोग का शिविर पार्षद दीप्ती भानु दुबे को लगाना चाहिए,और अन्य पार्षदों को भी इसका उपयोग सिखाना चाहिए।ताकि वह भी बुलेट ट्रेन से तेज होकर नगर के विकास में भूमिका निभा सके।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें