शासकीय आई टी आई में च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि कल


शिवपुरी, 27 अगस्त 2022/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आई.टी.आई.) में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिये एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की गई है। जिसके लिये आवेदक सीएलसी राउंड हेतु च्वाईस फिलिंग करने हेतु अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है।

शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि आवेदक द्वारा एमपी ऑनलाइन के द्वारा 27 अगस्त से 30 अगस्त तक संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें सीएलसी राउंड हेतु च्वाईस फिलिंग 27 से 28 अगस्त तक कर सकेंगे। 29 अगस्त को सीएलसी राउंड में आवेदकों द्वारा संस्था में स्वयं उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज कराना। 30 अगस्त को आवेदकों की उपस्थिति के आधार पर मैरिट सूची एमपी ऑनलाइन द्वारा जारी की जाएगी एवं आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इसके उपरांत 1 सितम्बर से वेटिंग लिस्ट के आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश दोपहर 12 बजे से किया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें