जंगल के राजा दहाड़ेंगे महाराजा के क्षेत्र में।
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी:माधो महाराज के क्षेत्र में वर्षों के बाद माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघों की दहाड़ सुनाई देगी।केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासो से ये सफलता प्राप्त हुई है।शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान किसी समय शेर और बाघों से भरा हुआ था,शिवपुरी की पहचान इसी माधव राष्ट्रीय उद्यान से ही पूरे देश मे थी,सैलानियों की भरमार यहां हुआ करती थी।अब लगता है फिर से सैलानियों को आकर्षित ये माधव राष्ट्रीय उद्यान कर पायेगा।

Tags :
समाचार
एक टिप्पणी भेजें