नेट प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुचे मिस्टर मगरमच्छ।

 



शिवपुरी: शिवपुरी नगर मगरमच्छो का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है,आये दिन रिहायशी बस्तियों में इनका निकलना अब आम बात हो गयी है,नाले से सटी हुई कॉलोनियों में इनको विचरण करते हुए आसानी से देखा जा सकता है।उनके क्षेत्र में जब मानवी अतिक्रमण होता जा रहा है तो स्वाभाविक रूप से उनका निकलना आम बात है।लगातार नालों में होते जा रहे अतिक्रमण और बढ़ती जा रही कॉलोनियों से इनके घर पर कब्जा हो रहा है तो शायद अब शिवपुरी में अपने घरों को बचाने और अतिक्रमण रोकने की मुहिम शायद स्वयम मगरमच्छो ने संभाल ली है और विरोध प्रकट करने वह हर जगह पहुच रहे है।शिवपुरी स्टेडियम में भी मगरमच्छ का बच्चा निकल आया उसे प्रातः घूमने के लिए पहुचने वाले विपिन सचदेवा ने पकड़ जाधव सागर में छोड़ दिया।अभी तो ये सामान्य घटना लग रही है पंरन्तु धीरे धीरे बढ़ती जा रही इस संख्या से भविष्य में कोई बड़ी घटना कारित न हो,इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें