महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दिया प्रशिक्षण।



शिवपुरी, 22 अगस्त 2022/ राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई शिवपुरी के मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 25 महिलाओं के समूह के साथ अल्पविराम कार्यक्रम आज सोमवार को झांसी रोड स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न किया गया। 

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिले के ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय एवं निशुल्क होता है। प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री संजय जैन की सहमति तथा फैकल्टी श्री धीरज राय के सहयोग से 17 से 23 अगस्त तक चलने वाले महिला प्रशिक्षण समूह को अल्पविराम कराया गया। 

राज्य आनंद संस्थान के संक्षिप्त परिचय के पश्चात प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने झगड़े क्यों होते हैं विषय पर चर्चा की। निष्कर्ष में बताया गया कि यदि हम अल्पविराम करते हुए सामने वाले व्यक्ति की भावना एवं परिस्थिति समझते हुए अपनी बात रखें तो आपसी झगड़ों में काफी हद तक कमी आ सकेगी। इसके पश्चात आपसी रिश्तो में कड़वाहट विषय पर चर्चा की गई। इसमें यह बात निकलकर आई कि हम अपने करीबियों से क्षमा मांग कर तथा क्षमा करके आपसी रिश्तो में आई दरारों को भर सकते हैं। ताली बजाने वाली गतिविधि करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें