जिले का सबसे उपेक्षित ग्राम है पचावली,जहां बारिश में खुलती है जनप्रतिनिधियों के विकास की पोल।

 




शिवपुरी:शिवपुरी जिले का सबसे उपेक्षित ग्राम है पचावली ग्राम,कोलारस अनुभाग में आने वाला ये ग्राम वैसे तो शिवपुरी अशोकनगर को जोड़ने का केंद्र ग्राम है,पंरन्तु फिर भी लगातार उपेक्षा का दंश वर्षों से भोगता चला आ रहा है।सिंध नदी के पास होने से इस ग्राम की सबसे अधिक फजीहत बारिश के मौसम में होती है जहां घरों के साथ साथ पानी कई कई दिनों तक संपर्क इस ग्राम का कोलारस व शिवपुरी से कटा रहता है।नारकीय जीवन जीने को बाध्य यहां के नागरिक हो जाते है,और ये व्यवस्था वर्षों से ही जारी है।जनप्रतिनिधियों के विकास कार्य बड़े बड़े वादों की पोल ये ग्राम खोलता है।विकास से कोसो दूर ये ग्राम अपने एक पुल निर्माण की बाट जो रहा है,पर पुल नही हो गया बीरबल की खिचड़ी हो गयी कि बनती ही नही।सिंध नदी के आसपास गांव लगदा लालपुर हरिपुर संकेश्वर सजाई आनंदपुर पिपरोदा ड गोरा आरी सभी गांव बाढ़ से प्रभावित हैं है गांव नदी के आसपास बसे हुए है।ये हर वर्ष बाढ़ में इसी तरह डूबते है,पर इस और ध्यान देने वाला कोई नही।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें