भोपाल:भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कसा तंज "कौआ चला हंस की चाल,चलकर भूला अपनी चाल &quo...

भोपाल:भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कसा तंज "कौआ चला हंस की चाल,चलकर भूला अपनी चाल " सुर्खिया बटोर रहा है।दरअसल कमलनाथ ने घोषणा की वह भी बूथ प्रभारी और पेज प्रभारी की रचना करेंगे।भाजपा की इस योजना के अनुसरण पर सुरेंद्र शर्मा ने ये तंज कमलनाथ पर कसा,जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।अपनी बेबाकी और चुटीले अंदाज के लिए प्रसिद्ध सुरेंद्र शर्मा के इस तंज को कई लोगो ने साझा भी किया है और पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयम देख तो लिया पर प्रतिक्रिया अभी तक नही दी है।
COMMENTS