यातायात सप्ताह के पांचवे दिन बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर को किया जागरूक।

 


यातायात सप्ताह के पांचवे दिन आज यातायात पुलिस  शिवपुरी के विभिन्न स्कूलों में पहुंची।

1. सेंट चार्ल्स स्कूल

2. गीता पब्लिक स्कूल

3. शिवपुरी पब्लिक स्कूल

4. हैप्पी डेज स्कूल

5. सेंट बेनेडिक्ट स्कूल

6. ईस्टर्न हाइट्स स्कूल

वहां जाकर स्कूलों में संचालित बसों के ड्राइवर एवं कंडक्टर को बुलाया गया एवं उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए । सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत कुल 18 बिंदु है जिनका पालन करना अनिवार्य है पालन ना करने पर संबंधित बसों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में स्पष्ट बताया गया है कि स्कूल संचालक एवं स्कूल बसों के संचालक बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहे ऐसा ना करने पर यातायात पुलिस एवं आरटीओ संबंधित स्कूल एवं बस संचालकों पर वैधानिक कार्यवाही करें। जिसके फलस्वरूप आज यातायात पुलिस शिवपुरी के विभिन्न स्कूलों में जाकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान यातायात प्रभारी श्री रणवीर सिंह यादव,सूबेदार अरुण जादौन,सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष एवं यातायात स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें