पेंशनरों को ओषधि प्रदान हेतु कोटेशन 12 सितंबर तक।


शिवपुरी, 5 सितम्बर 2022/ जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि जिला आयुष कार्यालय को वर्ष 2022-23 में पेंशनर्स को निःशुल्क आयुर्वेद औषधि प्रदान करने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। जिसके तहत संबंधित मेडिकल पेंशनर्स को चिकित्सक द्वारा लिखे गए पर्चे अनुसार औषधि प्रदान करने के इच्छुक हैं तो 12 सितम्बर शाम 5 बजे तक जिला आयुष कार्यालय शिवपुरी में कोटेशन प्रस्तुत करें। 

संबंधित मेडीकलों में राघवेन्द्र आयुर्वेद एजेंसी अस्पताल चौराहा, श्रीगिर्राज आयुर्वेद एजेंसी ए.बी.रोड शिवपुरी, सुषमा आयुर्वेद मेडिकल एजेंसी पुरानी शिवपुरी, भृगु आयुर्वेद मंदिर कमलागंज शिवपुरी, पतंजलि आयुर्वेद एजेंसी गुरुद्वारा शिवपुरी शामिल है। उक्त मेडिकल कोटेशन के साथ फर्म का लाइसेंस नम्बर एवं आपके द्वारा किस आयुर्वेद कंपनी की औषधियां रखी जाती हैं। साथ ही औषधियां अंकित दर मूल्य से कितने प्रतिशत कम दर पर पेंशनर्स को प्रदाय की जाएगी इसका स्पष्ट उल्लेख भी किया जाएगा। प्राप्त कोटेशन कार्यालय द्वारा गठित क्रय समिति के समक्ष 16 सितम्बर को दोपहर 02 बजे तक खोलें जाएगें। 


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें