समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 15 अक्टूबर तक।


शिवपुरी, 18 सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 15 अक्टूबर तक किए जाने हेतु जिला उपार्जन समिति द्वारा प्रस्ताव के आधार पर पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए है।

निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में तहसील शिवपुरी के विपणन सहकारी संस्था शिवपुरी के लिए पंजीयन स्थान शिवपुरी, सेवा सहकारी संस्था कोटा के लिए पंजीयन स्थान कोटा, हरदौल प्रो.एग्रीकल्चर कंपनी के लिए मण्डी पिपरसमां निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार तहसील करैरा के सेवा सहकारी संस्था करही के लिए सिरसौद नयी बस्ती, तहसील नरवर के सेवा सहकारी संस्था मगरौनी के लिए मण्डी मगरौनी, विपणन सहकारी संस्था नरवर के लिए मण्डी नरवर, ग्राम संगठन सीहोर के लिए सीहोर पारागढ़ सेवा सहकारी संस्था सुनारी के लिए पंजीयन स्थान सुनारी, सेवा सहकारी संस्था दिहायला के लिए पंजीयन स्थान दिहायला, तहसील पोहरी के सेवा सहकारी संस्था बमरा के लिए मण्डी पोहरी तथा तहसील रन्नौद के सेवा सहकारी संस्था अकाझिरी के लिए पंजीयन स्थान रन्नौद मण्डी निर्धारित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें