न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने 27 स्कूली बसों व 14 प्रायवेट यात्री बसों को किया चेक।





शिवपुरी ब्यूरो l आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिंह सिसोदिया  द्वारा मोबाइल कोड का आयोजन पोहरी चौराहा , पोहरी बस स्टैंड एवं कटमई चौराहा पर किया गया। जिसके बाद बस संचालकों एवं बस ड्राइवरों में हड़कंप मच गया और किसी ने बसों को रास्ते में ही रोक दिया तो कुछ बसें रास्ता बदलकर निकलते दिखे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिंह सिसोदिया सर ने यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस के साथ 27 स्कूली बसों एवं 14 प्राइवेट यात्री बसों को चेक किया गया। जिनमें सुप्रीम कोर्ट के 18 बिंदुओं के तहत कमियां पाए गई हैं उनकी सूची तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत की जाएंगी और संबंधित बस मालिकों एवं ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेएमएफसी श्री अमित प्रताप सिंह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार प्रियंका घोस, उप निरीक्षक रामेश्वर शर्मा, रीडर लखन कुशवाह सीजेएम ऑफिस,न्यायालय का स्टाफ ,यातायात स्टाफ एवं कोतवाली का स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें