जिले के 3453 हितग्राहियों को 21 करोड़ से अधिक की राशि से किया लाभान्वित।


शिवपुरी, 30 सितम्बर 2022/ प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 3453 हितग्राहियों को स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु कुल 21 करोड़ 58 लाख 95 हजार रूपए की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही जिले में आयोजित 6 रोजगार मेलों में 105 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर तथा आईटीआई केम्पस में 49 छात्र-छात्राओं को सिलेक्शन किया गया है।

लाभांवित हितग्राहियों में पीएम स्वनिधि योजना के स्वीकृति 260 प्रकरणों में 40 लाख 10 हजार रूपए, स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज योजना के स्वीकृत 4 प्रकरणों में 4 लाख 20 हजार रूपए, स्वरोजगार योजना के स्वीकृत 21 प्रकरण में 13 लाख 10 हजार रूपए, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह बैंक लिंकेज योजना के स्वीकृत 1188 हितग्राहियों में 4 करोड़ 96 लाख 35 हजार रूपए, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के स्वीकृत 10 प्रकरण 82 लाख 94 हजार रूपए, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के स्वीकृत 18 प्रकरण में 2 करोड़ 61 लाख 80 हजार रूपए, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी स्वीकृत 24 प्रकरण के 87 लाख 80 हजार रूपए, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1928 हितग्राहियों को राशि 11 करोड़ 71 लाख 66 हजार रूपए का ऋण वितरण किया गया है।


दानवीर, लेखराज, विक्रम एवं नीतू जाटव को मिले ऋण वितरण के स्वीकृति पत्र

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि गत दिवस गांधी पार्क शिवपुरी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में न्यू दर्पण कॉलोनी शिवपुरी निवासी दानवीर जाटव, ग्राम सेमरी निवासी लेखराज शाक्य, मदकपुरा लुधावली निवासी विक्रम जाटव एवं कमलागंज, घोसीपुरा शिवपुरी निवासी श्रीमती नीतू जाटव को 10 लाख 8 हजार रूपए के ऋण वितरण के स्वीकृति पत्र प्रदाय कर लाभांवित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें