4 अक्टूबर को कस्टम गेट पर होगा भव्य नवदुर्गा सांस्कृतिक महोत्सव।

 शिवपुरी:श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, सचिव अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 अक्टूबर मंगलवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन,प्रतियोगिताओं का आयोजन कस्टम गेट पर किया जायेगा।

4 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से कस्टम गेट पर जूनियर बच्चों (10 वर्ष से कम)के लिए सोलो डांस,सीनियर बच्चों (10 वर्ष से ऊपर) के लिए सोलो व समूह डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसी क्रम में सुंदर मूर्ति,सुंदर विमान,बेंड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।

उक्त प्रतियोगिताओं का पंजीयन  अग्रवाल पेट्रोल पम्प गुना रोड,श्री राम सर्जीकल धर्मशाला रोड,पर्यटन स्टूडियो विष्णु मंदिर,भार्गव क्लीनिक पुरानी शिवपुरी पर कराया जा सकता है।वर्ष 2019 के शेष पुरुष्कार भी इसी दिन प्रदान किये जायेंगे।

कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, डॉ राजेन्द्र गुप्ता,अतुल भार्गव,रामलखन मुङोतिया,वरुण राजोरिया,अरुण शर्मा,ह्रदेश गोयल,रवि पाराशर,हर्षित मंगल,गजेंद्र रावत,राजेश गोयल,संकेत शुक्ला हर्ष,शशांक अग्रवाल,संगम अग्रवाल,दीपा बंसल,रेणु सिंघल सहित समस्त समिति सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता अधिक से अधिक करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने की की है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें