जिले के 51 शतकवीर मतदाताओं का कल किया जाएगा सम्मान।


शिवपुरी, 30 सितम्बर 2022/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत शिवपुरी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में दर्ज 51 मतदाताओं का सम्मान अलग-अलग स्थलों पर किया जाएगा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल रहेंगें। अन्य समारोह स्थल पर सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए गठित की गयी समिति के सदस्य, जिसमें संबंधित मतदान केन्द्र का बीएलओ, स्थानीय शिक्षक, ग्राम पटवारी पंचायत सचिव, महिला आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहेंगें। इसके पर्यवेक्षण के लिए विधानसभा स्तर से नामांकित पर्यवेक्षण अधिकारी उपस्थित रहेगें। 

सम्मानित होने वाले मतदाताओं में जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदाता, पोहरी विधानसभा क्षेत्र 03, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 08, पिछोर विधानसभा क्षेत्र में 03 एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 मतदाता शामिल है।

जिला स्तरीय सम्मान समारोह में ग्राम कोटा निवासी श्री दीदार सिंह, कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी श्रीमती शांतीबाई, बालाजी धर्मकांटा के पास निवासी श्रीमती मीरा को एनआईसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों से संवाद करेंगें। आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं द्वारा समारोह स्थल पर आने में असमर्थता व्यक्त की गयी है उन सभी शतकवीर मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही शॉल, श्रीफल, पुष्पहार एवं मुख्य निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया प्रशस्ति पत्र संबंधित मतदाताओं को प्रदाय किया जाएगा। 

वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान में आयोजित इस समारोह का सीधा प्रसारण प्रातः 11.30 बजे निर्वाचन सदन नई दिल्ली से किया जाएगा जिसे आयोग द्वारा यूट्यूब पर प्रदाय की गई लिंक https://youtu.be/5CHvirjrPr4 पर लाइव देखा जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिले के समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी जुडेगें।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें