सुरसा के मुख समान बढ़ते अतिक्रमण और लगातार बिगड़ती यातायात समस्या पर नही है किसी का ध्यान।

 शिवपुरी:क्रांतिदूत का ध्यान आकृष्ट कराया शिवपुरी के एक जागरूक और उच्च शिक्षित दीपक शर्मा ने,दो समस्यायों पर किसी का भी ध्यान नही है और वह है,सुरसा के मुख के समान बढ़ते अतिक्रमण पर और लगातार बिगड़ती यातायात समस्या पर।और ये दोनों समस्या एक साथ ही जुड़ी हुई है।वह ऐसे की लगातार शिवपुरी की आबादी बढ़ रही है,अच्छी शिक्षा,अच्छी चिकित्सा सुविधा की चाह में ग्राम के लोग भी शिवपुरी में ही आकर बस रहे है,हालांकि ये उनका भृम है जो ग्राम में है वह तो उनको शिवपुरी में बिल्कुल मिल ही नही सकता,यहां तो प्रदूषण के अलावा कुछ है ही नही।लेकिन शिवपुरी में आकर अवैध कॉलोनियों में मकान खरीद कर वह अतिक्रमण ही तो बढ़ा रहे है,और जब जनसंख्या में वृद्धि होगी तो यातायात व्यवस्था तो चौपट होने को ही ठहरी।दो जगहसिग्नल लगाकर यातायात व्यवस्था को सुधारने की कोशिश भी की गई,पर वह बत्ती भी चाहे जब प्रशासनिक स्थिति की तरह है,चाहे जब बन्द हो जाती है।बहरहाल अतिक्रमण और यातायात ये बहुत बड़ी समस्या नगर के लिए बन चुकी है,आने वाले दिनों में इसके गंभीर खतरे उठाने पड़ सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें