गुजरात के डीजीपी का सनसनी खेज खुलासा - पंजाब की जेलों में बंद अपराधियों का सीधा संपर्क पाकिस्तानी ड्रग तस्करों से ।


 

भारतीय तटरक्षक बल के साथ एटीएस गुजरात ने संयुक्त रूप से एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है जिसमें 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।चालक दल के 6 लोगों के साथ डिलीवरी लेने आए दिल्ली के दो निवासियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया के अनुसार छह पाकिस्तानी नागरिक समेत आठ लोग गिरफ्तार किये गए है तथा नाव और एक चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। : 

गुजरात डीजीपी के इस खुलासे ने सनसनी उत्पन्न कर दी है कि अमृतसर जेल में बंद एक नाइजीरियाई नागरिक और कपूरथला जेल में बंद मेहराज रहमानी नाम के एक व्यक्ति ने कराची के एक ड्रग लॉर्ड से हेरोइन की इस खेप को मंगवाया था । हम इसकी भी जांच कर रहे हैं। 

इस खुलासे के बाद सवाल उठना लाजमी है कि आखिर पंजाब की जेलों में बंद अपराधी कैसे ड्रग डीलरों से संपर्क कर पा रहे हैं ?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें