जन कल्याण न्यास शिवपुरी द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह।






शिवपुरी _ जनकल्याण न्यास शिवपुरी के तत्वाधान में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय सहित नगर के विद्यालयों के शिक्षकों का  सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के आचार्यों द्वारा उनके विद्यालयों में जाकर उनका सम्मान किया । 
इस दौरान सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र गुप्ता जी  विशिष्ट अतिथि श्री पवन शर्मा तथा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र शर्मा एडवोकेट रहे ।
 कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथि परिचय आचार्य श्री राजकुमार शर्मा तथा प्रस्तावना भाषण आचार्य श्री उदयवीर विश्वकर्मा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री  गुप्ता ने कहा कि शिक्षक असाधारण होता है , भारत देश में गुरू शिष्य परम्परा सदियों से ही अनवरत अहर्निश प्रवाहित हो रही गुरू सदैव चिंतनरत रहता है, कि समाज को कैसे और श्रेष्ठ बनाया जाये तथा व्यक्ति की बुराईयों से उन्हे अवगत कराकर नई दिशा दिखा कर समाज को परिवर्तित कर देता है। शिक्षा उस सरगम का नाम है जो गीत बन जाये न कि अंक पत्र, डिग्री प्रदान करना। डॉ. राधाकृष्णन ने  भारतीय दर्शन को विदेशों में भी विषम परिस्थितियों में भी अपने आचरण एवं कृतित्व के द्वारा सम्मान दिलाया। श्री राधाकृष्णन के द्वारा बताये गये आदर्श एवं सिद्धांतों को अपनाना चाहिये तथा शिष्य का काठिन्य निवारण गुरू के द्वारा ही होता है। हमारा उद्देश्य श्री राधाकृष्णन के कृतित्व एवं भारतीय दर्शन के सही ज्ञान एवं परम्परा को विकसित कर स्वयं को स्वध्याय, चिन्तन एवं मनन के द्वारा प्रखर एवं तेजस्वी बनाना है। 
कार्यक्रम का संचालन भैया  स्वास्तिकेय कर्ण ने और अंत में आभार प्रदर्शन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त आचार्य परिवार एवं भैया उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें