प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया स्व सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित।




शिवपुरी, 17 सितम्बर 2022/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को श्योपुर जिले के कराहल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण मानस भवन शिवपुरी में किया गया। जिसे स्वसहायता समूह की महिलाओं, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा देखा व सुना गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी, एसडीएम श्री दिनेश चंद शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।

शनिवार 17 सिंतबर से ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है इस के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाना है। जनसेवा अभियान के तहत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ का वितरण, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगो के वितरण किया गया।


दिव्यांगजनों को किया सहायक उपकरण का वितरण

मुख्‍यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के तहत जिला स्‍तर पर सामाजिक न्‍याय एवं नि शक्‍तजन कल्‍याण विभाग द्वारा मानस भवन में दिव्यांगजनों को चिकित्‍सीय अनुशंसा से सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 13 हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, 09 हितग्राहियों को वैशाखी, 12 हितग्राहियों को व्‍हीलचेयर, 06 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र (कान की मशीन) एवं 02 हितग्राहियों को वाकिंग स्टिक प्रदाय की गई। साथ ही समस्त स्थानीय निकायों द्वारा सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली विभिन्न प्रकार की पेंशन में 1700 नवीन हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही की गई।   

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें