नशे की गिरफ्त में शिवपुरी, कई युवा बन रहे काल का ग्रास।

 



शिवपुरी:शिवानी नामक उस युवती का स्मरण कीजिये जिसकी नशे की गिरफ्त में आकर हुई मृत्यु के बाद काफी हंगामा हुआ था,लगा था जैसे नशे के विरुद्ध अब सारा जिला एकजुट हो गया है,और लड़ाई परिणाम लाकर ही रहेगी।पर अफसोस  नशे के विरुद्ध ये लड़ाई बेअसर सिद्ध हुई,निरर्थक साबित हुई।शिवानी की मौत पर शिवपुरी ने तात्कालिक आक्रोश व्यक्त किया,और शिवानी की चिता ठंडी होने तक ये आक्रोश भी ठंडा हो गया।परिणाम ये हुआ कि नशे के सौदागर और बेख़ौफ़ होकर अपने कारोबार को बढ़ाने में सफल हो गए।आज फिर एक युवक की नशे के इंजेक्शन को हाथ मे लेकर मिली लाश ने इस तरफ सभी का ध्यान आकृष्ट कर दिया है।युवक की लाश के पास रुदन करती वृद्ध महिला का तो जैसे सारा संसार ही उजड़ गया।और सभी को फिर से एक सबक भी मिल गया कि अगर नही जागे तो हर घर तक ये नशा पहुचने में ज्यादा समय नही लेगा।इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी शिवानी की मौत के समय पुलिस के लोगो की भी संलिप्तता नशे के कारोबार में मिली थी,बहुत विरोध हुआ था,पर वह विरोध गुब्बारे के समान प्रतीत हुआ,जिसकी  हवा निकल चुकी है।आज एक और युवक की मिली लाश नशे के बढ़ते फलते फूलते कारोबार को प्रकट कर ही रहा है,साथ ही एक निर्णायक लड़ाई की मांग भी कर रहा है।अगर आज मिली इस युवक की लाश के बाद भी हम नही जागे तो फिर इस रात की कभी सुबह नही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें