प्रधानमंत्री जन्मदिन मनाएंगे शिवपुरी और श्योपुर में,आएंगे कूनो पालपुर 17 सितंबर को।

 भोपाल:देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी अपना जन्मदिन 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर में मनाएंगे,जो शिवपुरी और श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित वन्य अभ्यारण्य है।इस विषय की जानकारी आज स्वयम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने दी।श्री शिवराज जी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी 17 सितंबर को कूनो पालपुर आएंगे,और श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी संबोधित करेंगे।अभी कूनो पालपुर में नामीबियायी चीतों का आगमन हुआ है,और केंद्रीय मंत्री व मुरैना श्योपुर से सांसद श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर का इस अभ्यारण्य को विकसित करने में अहम योगदान रहा है,वह स्वयम पर्यटन के क्षेत्र में पूरे देश मे उभारने के लिए हर सम्भव प्रयत्न कर रहे है,और अब स्वयम प्रधानमंत्री जी के आगमन से स्वतः ही इसकी प्रसिद्धि होना तय है।शिवपुरी और श्योपुर प्रशासन ने प्रधानमंत्री जी के आगमन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।कई अति विशिष्ठ लोगो के आगमन की तैयारियों को देखते हुए 17 हेलीपेड बनाये जा रहे है,स्वयम मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में लग गए है।निश्चित रूप से मध्यप्रदेश और शिवपुरी-श्योपुर के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें