कोलारस में धूमधाम से मनेगी कल राधाष्टमी।

कोलारस:राधाष्टमी समिति कोलारस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश भट्ट ने बताया कि मिनी वृंदावन नाम से प्रसिद्ध कोलारस नगरी जिला शिवपुरी में आती है ।राधा अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से कॉलेज नगर में मनाया जाता है राधे रानी की कृपा से राधे जू का जो उत्सव गोपाल जी मंदिर अप पंचायती मंदिर पर शुरुआती 3 तारीख को धारण लीला का आयोजन किया जाता है दूसरे दिन 4 तारीख को सुबह पूरे नगर के लोग राधे रानी के जयकारे के साथ दही कंधा दही से नहाना पूरे नगर में टोलियां बनाकर महिलाएं बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग नगर में एक राधे में हो जाता है हो जाता है मंदिरों पर बधाइयां और प्रभु के बड़े सुंदर दर्शन होते हैं इसी के साथ पूरे नगर को दुल्हन की शराह सजाया जाता है   बाहर से बैंड प्रसिद्ध बड़नगर का जनता बैंड मंगाया जाता है इसी के साथ शहनाई शहनाई डीजे गांव से कीर्तन मंडली नगर के सभी भक्तगण इस जन समुदाय में राधे रानी के जन्मोत्सव में सम्मिलित होते हैं इसी तरह राधा गोपाल जी मंदिर से जलूस के रूप में राधिका रस नगर की में निकलते हुए एबी रोड से एप्रोच रोड और सदर बाजार में मंदिर पर जाकर विसर्जित होता है लोगों का मानना है ऐसी राधा अष्टमी पूरी ग्वालियर संभाग में नहीं मनाई जाती जो कॉल रस में मनाई जाती है आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तगण राधा अष्टमी का आनंद उठाने आते हैं इसी तरह प्रभु की इच्छा तक भजन संध्या प्रसाद वितरण चलता रहताहै।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें