शिवपुरी:100 करोड़ से अधिक के घोटाले की वजह से पूरे प्रदेश में चर्चित केंद्रीय सहकारी बैंक शिवपुरी की वार्षिक आमसभा काफी हंगामेदार रही,जिसमे...
शिवपुरी:100 करोड़ से अधिक के घोटाले की वजह से पूरे प्रदेश में चर्चित केंद्रीय सहकारी बैंक शिवपुरी की वार्षिक आमसभा काफी हंगामेदार रही,जिसमे सर्वसम्मति से घोटाले करके बैंक की साख गिराने वाले कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
डी आर शिवपुरी श्री मुकेश जैन व पूर्व संचालक केंद्रीय सहकारी बैंक श्री अशोक खंडेलवाल की अध्यक्षता में बैंक की आमसभा आयोजित की गई।जिसमें बैंक की साख गिराने वाले राकेश पाराशर व अन्य कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कराने का प्रस्ताव पारित हुआ।साथ ही सभी ने वर्तमान में मैनेजर के रूप में बेहद उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री राकेश भदौरिया की कार्यपद्धत्ति की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी ने अपनी और से शुभकामना भी प्रेषित की।जिस ईमानदारी से कार्य करते हुए लगातार बैंक के घाटे को भरने के लिए वसूली और कम कर्मचारियों के साथ चुनौती पूर्ण समय मे बेहतर कार्य करने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने तालिया बजाकर श्री राकेश भदौरिया के प्रति आदर व्यक्त किया,व यथासभंव सहयोग बैंक को घाटे से उबारने में देने का विश्वास भी दिलाया।इस अवसर पर ब्रजमोहन शर्मा,संदीप वशिष्ठ, आशुतोष शर्मा,रतनलाल बेमते,सुधीर फड़नीष सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
COMMENTS