पार्क की जमीन पर कब्जा करके प्रशासन को ठेंगा दिखाते सफेदपोश।


 शिवपुरी:शिवपुरी नगर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले नेता अधिकारी और कर्मचारियों के गठजोड़ ने बेशकीमती सरकारी बच्चों के पार्क की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।शर्मनाक पहलू ये है कि इस अवैध गठबंधन के आगे नगर पालिका प्रशासन भी असहाय,लाचार और बेबस नजर आता है।एक पूर्व मंत्री के खासमखास स्टोन फेक्ट्री वाले नेता,जल संसाधन विभाग का सेवानिवृत्त अधिकारी और स्वयम सहकारिता क्षेत्र ने कर्मचारी और एक समाजसेवी इन लोगो ने एक अवेध गठबंधन बना कर इंदिरा कॉलोनी चिंताहरण मंदिर के पीछे बेशकीमती बच्चों के पार्क की जमीन पर कब्जा कर रखा है।ये कब्जा वर्षों पुराना है,इसकी लिखित व मौखिक काफी शिकायते भी की गई है।गजब तो देखिए 181 पर भी कॉलोनी वासियों ने ही इसकी शिकायत की और जब इसकी जानकारी उनने ली तो पता चला कि नपा प्रशासन ने वारे वारे शिकायत का निराकरण कर दिया।लेन देन जमकर हुआ क्योंकि करोड़ो की जमीन पर करोड़पतियों ने खुलेआम कब्जा जो किया है।और शर्मनाक पक्ष देखिए नपा ने 181 पर शिकायत के निराकरण पर जबाब प्रस्तुत किया कि कोई अवेध कब्जा है ही नही शिकायत दुर्भावना पूर्वक हुई है।इन चोरों को चोरी दिखेगी कैसे,मलाई जो चाटने को जो मिल रही है।बेशर्मी और निरंकुशता का इससे बड़ा उदाहरण और कहा देखने को मिलेगा।नपा की उदासीनता और अकर्मण्यता कब तक रहेगी देखते है?नगर में जल भराव और बाढ़ के हालात के लिए जिम्मेदार इस गंभीर विषय पर नवगठित नपा कब ध्यान देगी ये यक्ष प्रश्न बना हुआ है?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें