मतदाता परिचय पत्र में करेरा विधानसभा को मिला उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान।



शिवपुरी, 12 सितम्बर 2022/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली‍ द्वारा वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के अभियान जारी है। उक्त कार्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है। इस क्रम में मध्यप्रदेश के करैरा विधानसभा क्षेत्र जहॉ मतदाता परिचय पत्र से आधार सीडिंग करने का उत्कृष्ट कार्य हुआ है। उन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को श्री अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र में जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में यह कार्य सबसे अधिक किया गया। जिसके लिये श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा श्री दिनेश चौरसिया, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सम्मानित किया गया है। आयोग से प्राप्त उक्त प्रशस्ति पत्रों को 12 सितम्बर को टीएल बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदाय कर सम्मानित किया गया। जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र में आधार सीडिंग का कार्य 83.66 प्रतिशत किया जाकर पहला स्थान जिले में बना हुआ है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये उक्त कार्य की सराहना की गई तथा उपस्थित अन्य निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे भी उक्त कार्य में प्रगति लायें। अन्य उपस्थि‍त अधिकारियों को भी यह बताया गया कि मतदाता को आधार से जोड़ने के लिये वे वोटर हेल्पलाईन एप का उपयोग कर तथा NVSP Portal पर पंजीकरण कराकर लिंक करा सकते है। यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यालय प्रमुख स्वयं के वोटर कार्ड तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के वोटर कार्ड आधार से सीडिंग कराने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें