समाज कार्य मे जन अभियान परिषद की अहम भूमिका:भारती



शिवपुरी, 23 सितम्बर 2022/ सामाजिक क्षेत्र में लोगों को जन सहभागिता के साथ शासन के साथ जोड़ना एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही जन अभियान परिषद का मुख्य कार्य है। जन अभियान परिषद सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली एक अनूठी संस्था है। उक्त विचार मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती राज्यमंत्री दर्जा द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शिवपुरी अंतर्गत आयोजित नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला में व्यक्त किए। कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, संभाग समन्वयक ग्वालियर सुशील बरुआ, जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया गया जन अभियान परिषद की यह संस्थाएं सामाजिक क्षेत्र में लोगों को समाज उत्थान के लिए एवं समाज के हित में कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित हो। अभी 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत ग्राम में शासन की विभिन्न योजनाओं को लेकर कार्य करें। एक महत्वपूर्ण कार्य है और हमें विश्वास है यह जन अभियान परिषद द्वारा आसानी से किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल द्वारा भी नवांकुर संस्थाओं के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने एवं उनकी समस्याओं को आगे बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के माध्यम से नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह क्षेत्र में प्रशिक्षित रूप से कार्य कर सकें। साथ ही ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत प्रतिभागियों को ऊर्जा साक्षरता संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में निकिता तामरे, घनश्याम शर्मा, देवी शंकर शर्मा, शिशुपाल सिंह जादौन, रामकुमार तिवारी, ज्योति मजे, हरिशरण अवस्थी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के चयनित 40 संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें